बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बुधवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। 2 कारों की आमने-सामने टक्कर हुई और दोनों गाड़ियों में आग लग गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कारों में बैठे लोग 20 मीटर दूर तक जा गिरे। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई घायल हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह खींचकर कुछ लोगों को बचाया। हादसा माइल स्टोन 51.6 पर हैदरगढ़ में हुआ है। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह चल गई थीं। 2 तस्वीरें देखिए… प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लखनऊ से आज़मगढ़ की ओर जा रही एक ब्रेज़ा कार विपरीत दिशा से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। घायलों को एक्सप्रेस-वे की मेडिकल टीम ने अस्पताल पहुंचाया है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया- हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में दो महिलाएं और 2 बच्चियां और एक पुरुष शामिल है। जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है…
https://ift.tt/dublOv6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply