लखनऊ महानगर 35 बटालियन पीएसी, ग्राउंड में स्कूल स्तर पर ‘एथराइज़ चैम्पियनशिप 2025’ का आयोजन हुआ। एक दिवसीय आयोजन में खेल संस्कृति को नई ऊंचाई देने का संकल्प लिया गया। खेल उत्सव में 6 वर्ष से 18 वर्ष तक एथलीट्स और स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया। एथलेटिक प्रतियोगिता में 150 से अधिक विद्यालयों के 2,000+ विद्यार्थियों ने प्रतिभा, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का अद्वितीय प्रदर्शन किया। विभिन्न खेलों का हिस्सा बने छात्र प्रतियोगिता का संचालन लखनऊ एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा किया गया। प्रशिक्षित अधिकारियों, रेफरी और स्वयंसेवकों की विशेष टीम पूरे आयोजन के दौरान मैदान में तैनात रही। उत्सव के दौरान तकनीकी सटीकता, खिलाड़ियों की सुरक्षा और निष्पक्षता का विशेष ध्यान रखा गया । विद्यार्थियों ने विभिन्न आयु वर्गों में स्प्रिंट, रिले, मध्यम दूरी की दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक सहित कई ट्रैक और फील्ड में शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों का जोश, खेल देखकर अभिभावकों ने जमकर तारीफ किया। ‘खेल अनुशासन सिखाता है’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जी. एस. नवीन कुमार, सचिव–सिंचाई विभाग शामिल हुए। उन्होंने खेलों के सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। नवीन ने कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाते हैं, अनुशासन ही बेहतर समाज निर्माण की नींव है। विद्यालय स्तर पर ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देते हैं। 650 पदक बांटे गए इस मौके पर निखिल कुमार ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों को हौसला मिलेगा बच्चों में खेल भावना पैदा होगी। पीएम मोदी के द्वारा फिट इंडिया , खेलो इंडिया जैसे तमाम अभियान की शुरुआत की गई यह उसी का परिणाम है जो आज हजारों की तादाद में खिलाड़ी ट्रैक पर उतरे हैं। इस खास मौके पर खिलाड़ियों में 650 से अधिक पदकों का वितरण हुआ। पुरस्कार वितरण के दौरान पूरे स्टेडियम में उत्साह और गर्व का वातावरण देखने को मिला।
https://ift.tt/89yPtD1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply