लखनऊ पहुंचे बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने छात्रों से मुलाकात की। नेटफ्लिक्स पर आने वाली फ़िल्म ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ के प्रीमियर पर फ़िल्म के मुख्य अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने नेशनल कॉलेज छात्रों व प्रशंसकों से सीधा संवाद किया। इस दौरान छात्रों ने नवाज़ुद्दीनके साथ खूब सेल्फी ली और फिल्म के बारे मे चर्चा किया । यह फ़िल्म 19 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है। नवाज ने छात्रों को सुनाई संघर्ष की कहानी कार्यक्रम के दौरान नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपने फ़िल्मी सफ़र, संघर्ष और अभिनय के अनुभवों को छात्रों से साझा किया। उन्होंने बताया कि लखनऊ से उनका रिश्ता हमेशा खास रहा है और यहां आकर उन्हें अलग तरह की ऊर्जा मिलती है। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभिनय में टिके रहने के लिए निरंतर मेहनत, ईमानदारी और धैर्य बेहद ज़रूरी है। साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि चुनौतीपूर्ण और अलग-अलग तरह के किरदार निभाना आसान नहीं होता, लेकिन वही कलाकार को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। फिल्म की बारीकियों को साझा किया नवाज़ुद्दीन ने फ़िल्म में अपने चर्चित किरदार जटिल यादव की वापसी पर बात की। उन्होंने बताया कि इस बार कहानी और ज्यादा तेज़, गहरी और चौंकाने वाली है, जिसमें जाँच की प्रक्रिया के साथ कई ऐसे मोड़ सामने आएंगे जो दर्शकों को हैरान कर देंगे। उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म सिर्फ एक अपराध की कहानी नहीं है, बल्कि सच और न्याय की तलाश में एक इंसान के भीतर चल रहे संघर्ष को भी दिखाती है। मर्डर मिस्ट्री का तड़का छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ कहानी, अभिनय और फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े सवाल पूछे, जिनका जवाब नवाज़ुद्दीन ने खुलकर दिया। कार्यक्रम का समापन तालियों, तस्वीरों और यादगार पलों के साथ हुआ। उनकी सादगी और सच्ची कहानी कहने की लगन ने छात्रों को खासा प्रेरित किया।’रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ फ़िल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ चित्रांगदा सिंह, रजत कपूर, दीप्ति नवल, रेवती और संजय कपूर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
https://ift.tt/RDGljxE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply