सीएम योगी ने लखनऊ में टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन के साथ हुई शिष्टाचार भेंट के दौरान उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश और नवाचार को लेकर अहम चर्चा हुई। बातचीत में AI, IT, इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा विनिर्माण, ऊर्जा, ईवी और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में टाटा समूह की संभावित भागीदारी पर विस्तृत विमर्श किया गया। बैठक में प्रदेश को रोजगार और उद्योग का बड़ा केंद्र बनाने पर विशेष जोर रहा। AI, IT और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में निवेश के नए अवसरों पर चर्चा भेंट के दौरान उत्तर प्रदेश में तेजी से विकसित हो रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को लेकर टाटा समूह की संभावनाओं पर गंभीर बातचीत हुई। प्रदेश सरकार द्वारा तैयार किए गए सुदृढ़ नीतिगत ढांचे और स्टार्टअप-फ्रेंडली इकोसिस्टम को टाटा समूह के सामने रखा गया। इस दौरान डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCC) की स्थापना को लेकर भी सकारात्मक संकेत मिले। रक्षा विनिर्माण, ऊर्जा और ईवी सेक्टर में भागीदारी के संकेत बैठक में रक्षा विनिर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश की बढ़ती भूमिका पर चर्चा हुई। साथ ही पारंपरिक और नवीकरणीय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और ग्रीन टेक्नोलॉजी में निवेश की संभावनाओं पर भी मंथन किया गया। टाटा समूह की ओर से इन क्षेत्रों में दीर्घकालिक भागीदारी की प्रतिबद्धता जताई गई, जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है। पर्यटन, आतिथ्य और कौशल विकास पर भी फोकस भेंट के दौरान पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में टाटा समूह की सहभागिता पर भी सहमति बनी। डिजिटल इकोसिस्टम के विस्तार को प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए अहम बताया गया। उत्तर प्रदेश को ग्रोथ इंजन बनाने का संकल्प बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि मजबूत नीतिगत समर्थन, कुशल मानव संसाधन और अनुकूल औद्योगिक माहौल के साथ उत्तर प्रदेश देश के ग्रोथ इंजन के रूप में अपनी भूमिका को और मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। टाटा समूह ने प्रदेश के औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
https://ift.tt/cpGqxLj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply