लखनऊ के इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में नॉर्थ-जोन इंटर-यूनिवर्सिटी महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का बुधवार को आगाज हुआ।उत्तर भारत के तमाम विश्वविद्यालयों से आई 40 से अधिक टीमें इसमें भाग ले रही हैं। पहले दिन कुल 11 मुकाबले हुए। ये चैंपियनशिप 14 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। अर्जुन पुरस्कार विजेता रहे मुख्य अतिथि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के चांसलर प्रो. सैयद वसीम अख्तर ने की। उन्होंने खेलों की भावना को सर्वोपरि बताते हुए सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं और प्रतियोगिता को औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता रणवीर सिंह रहे। इन टीम ने दर्ज की जीत चैंपियनशिप के पहले दिन 11 रोमांचक मुकाबले खेले गए। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी को 3–0 से पराजित किया, जबकि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या को 3–0 से मात दी। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, मोहाली को 3–0 से हराया और चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी ने श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, टिहरी गढ़वाल को 3–0 से पछाड़ दिया। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर ने वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून को 3–0 से मात दी, जबकि भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, सोनीपत ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को 3–1 से हराया। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा ने इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, रेवाड़ी को 3–0 से हराकर अपनी विजय यात्रा जारी रखी। इसके अलावा महाराजा भूपिंदर सिंह पंजाब स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय, पटियाला ने ग्राफिक एरा (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), देहरादून को 3–0 से हराया। सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी ने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली को 3–0 से परास्त किया, जबकि अंतिम मुकाबले में उत्तराखंड विश्वविद्यालय, देहरादून ने प्रो. राजेंद्र सिंह (राज्जू भैया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज को 3–0 से हराकर दिन का समापन किया।
https://ift.tt/Xqp3msr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply