लखनऊ पसमांदा मुस्लिम समाज की प्रेसवार्ता । राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने कहा कि पीएमओ ने उनके सलाह को सुविक्रति दिया। इसके साथ ही बाबरी मस्जिद बनाने वाले हुमायूं कबीर और घुसपैठियों का विरोध करते हुए इन्हें किसी प्रकार का समर्थन न देने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पंकज चौधरी को अध्यक्ष बनाकर PDA कि काट करने की कोशिश की। ‘पीएमओ ने सुविकार किया सुझाव’ अनीस मंसूरी ने कहा कि आधार कार्ड को लेकर जो हमने सुझाव दिया था पीएमओ ने पत्र जारी करके उसे स्वीकृति दिया है। राष्ट्र और देश हमारे लिए सर्वोपरि है, राष्ट्र को कैसे बेहतर और सुरक्षित बनाया जाए इस पर लगातार विमर्श कर रहे हैं। साथ ही पसमांदा समाज को बोल दिया जाए यही हमारा लक्ष्य है। भविष्य में भी पीएम को पत्र लिखकर अपने सुझाव देते रहेंगे। ‘PDA का काट नहीं’ अनीस मंसूरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष चुना जो कुर्मी समाज से आते हैं। BJP ने अखिलेश यादव के PDA की काट करने की कोशिश किया है। मगर समाजवादी पार्टी के PDA की कोई काट नहीं है। पिछले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के द्वारा कुर्मी समाज को बड़ी संख्या में टिकट दिया गया था और उसमें से अधिकतर प्रत्याशी जीत कर आए। अखिलेश यादव PDA के जरिये पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक को साथ लेकर चल रहे हैं। ‘भाजपा के इशारे पर बन रही है मस्जिद’ अनीस मंसूरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हुमायूं कबीर जो बाबरी मस्जिद बनवा रहा है यह सिर्फ माहौल खराब करने की कोशिश है। यह मस्जिद भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर बन रही है जिससे भाजपा को आगामी चुनाव में फायदा मिलेगा इन्होंने कहा कि बाबरी के नाम पर मस्जिद का निर्माण क्यों हो रहा है अगर मस्जिद बनवाना है तो किसी पैगंबर , सूफी या अल्लाह के नाम पर बनवाया जाए। हुमायूं कबीर पहले भी भाजपा में था और अब भाजपा के लिए ही काम कर रहा है सभी मुसलमान को इससे सावधान रहने की जरूरत है।
https://ift.tt/bAdu4NK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply