मुरादाबाद के नेताजी सुभाषचंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सीनियर पुरुष राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में 10 से 13 नवंबर 2025 तक चली इस प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल ने फाइनल में आजमगढ़ को 36-28 से हराकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में लखनऊ मंडल ने गोरखपुर पर 26-17 से शानदार जीत दर्ज की। लखनऊ की ओर से मनकेष, विकान्त और शाहरूख ने 6-6 गोल किए, जबकि मोहित यादव ने 3 गोल का योगदान दिया। गोरखपुर के लिए सत्यवीर यादव ने 4 तथा मानवेन्द्र और अमित यादव ने 3-3 गोल किए। दूसरे सेमीफाइनल में आजमगढ़ ने रोमांचक प्रदर्शन करते हुए वाराणसी को 21-20 से मात दी। आजमगढ़ की ओर से प्रदीप ने 7 गोल, सोनू ने 5 जबकि मनीष और हरीनाथ ने 3-3 गोल किए। वाराणसी के लिए रूद्रांश ने 7, आर्यन ने 5 और प्रिन्स ने 2 गोल किए। फाइनल मुकाबला लखनऊ और आजमगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें लखनऊ ने 36-28 के स्कोर से निर्णायक जीत हासिल की। लखनऊ की ओर से विकाना और मनीकेष ने 8-8 गोल, निहाल ने 6 और अंकित ने 5 गोल का योगदान दिया। आजमगढ़ के लिए सोनू ने 10, गनीष ने 5 और प्रदीप ने 4 गोल किए। इस प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल और गोरखपुर मंडल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण मुरादाबाद के माननीय महापौर विनोद अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी चंचल मिश्रा, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ. अजय पाठक, क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार सिंह, बैडमिंटन प्रशिक्षक मोहम्मद आसिफ, फुटबॉल प्रशिक्षक सतीन विश्नोई, खो-खो प्रशिक्षक धीरज कुमार, वॉलीबॉल प्रशिक्षिका निशा, खेलो इंडिया सेंटर की हॉकी प्रशिक्षिका कु. नेहा सिंह और प्रधान सहायक श्री राम कृपाल सहित कई खेल अधिकारी एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
https://ift.tt/ZMi8O97
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply