लखनऊ में सपा कार्यालय के पास लगी होर्डिंग। समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद के खिलाफ होर्डिंग वार । यह होर्डिंग सपा कार्यालय और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद के आवास के बीच लगाई गई, इस के माध्यम से दोनों नेताओं पर तीखे शब्दों में हमला बोला गया है। ‘सरकार महिलाओं के प्रति संवेदनशील नहीं’ पोस्टर के माध्यम से सपा नेता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए लिखा है ‘नियुक्ति पत्र मांगती बच्चियां, हिजाब हटाया जा रहा’। के जरिए सरकार की नीतियों और सामाजिक मुद्दों को लेकर सवाल उठाए गए हैं। पोस्टर में यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि युवतियों और अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े मुद्दों पर सरकार संवेदनशील नहीं है। ‘होर्डिंग पर लिखी बात’ होर्डिंग पर लिखा संदेश ‘नियुक्ति पत्र माँगती बच्चियाँ, हिजाब हटाया जा रहा, सत्ता के घमंड में मंत्री, मर्यादा भूले जा रहे । ‘छुआ ही तो क्या’ कहकर, जुर्म को हल्का बताते हैं, नारी सम्मान पर हँसी और खुद को नेता बताते हैं। अखिलेश यादव ढाल बनकर, हर नारी के सम्मान के साथ है।’ होर्डिंग में इन्हीं शब्दों के साथ संजय निषाद और नीतीश कुमार पर हमला किया गया है तो वहीं अखिलेश यादव को नारी सम्मान का मसीहा बताया। ‘सरकार का महिला विरोधियों को समर्थन’ सपा नेता मोहम्मद इखलाक ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा सरकार में मंत्री संजय निषाद दोनों ही महिला विरोधी हैं । यह बिल्कुल स्पष्ट हो गया है भारतीय जनता पार्टी की चुप्पी भी यह बताती है कि वह इन दोनों नेताओं के कृत्य और बयान का समर्थन कर रही है। सरकार के द्वारा महिला सम्मान का दिया जाने वाला नारा पूरी तरह झूठ और खोखला है हम लोग इसके खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं और यह विरोध आगे भी जारी रहेगा।
https://ift.tt/QYo3sfP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply