भाजपा सांसद अरुण सागर ने शुक्रवार को लोकसभा में शून्य काल के दौरान लखनऊ से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की। उन्होंने शाहजहांपुर स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव की भी अपील की। सांसद अरुण सागर ने सदन को बताया कि शाहजहांपुर के निवासी लंबे समय से इस मांग को लेकर उनसे मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने पहले भी इस संबंध में रेल मंत्री को पत्र लिखा था। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच से वंदे भारत ट्रेनें देश की गति बढ़ा रही हैं। ये ट्रेनें यात्रियों को तेज और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वह इस मांग को लेकर 1 जुलाई को रेल मंत्री को पत्र लिख चुके हैं। रेल मंत्री ने इसका संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए थे, लेकिन जांच की प्रगति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। सांसद ने बताया कि भाजपा सरकार लगातार देश वासियों की उम्मीदों पर खरा उतर रही है। चुनाव के समय पार्टी ने जो वादे किए थे। सरकार उन वादों लगातार पूरा कर रही है। देश के हर नागरिक तक सरकारी की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है । यात्रियों के लिए ट्रेनों का सफर आरामदायक बना दिया है। आज के समय में देश के कोने कोने में ट्रेनों का संचालन किया जा चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जो मांग उन्होने सदन में उठाई है। उस पर बहुत जल्द विचार कर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
https://ift.tt/V5auXch
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply