उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास लखनऊ से बड़ा फ्रॉड पकड़ा गया। नोएडा निवासी दशरथ पाल खुद को दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का प्रतिनिधि बताकर डिप्टी सीएम से मिलने पहुंचा था। सतर्कता टीम ने उसके व्यवहार और दस्तावेजों पर संदेह होने पर तुरंत जांच की और फर्जीवाड़े की पुष्टि होते ही उसे हिरासत में ले लिया। सूचना मिलते ही गौतमपल्ली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि दशरथ पाल जनता से ठगी और राजनीतिक चेहरों के नाम पर फ्रॉड करने का आदी है। पुलिस के अनुसार, वह नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ और लखनऊ समेत कई जिलों में लोगों को झांसा देकर धोखाधड़ी कर चुका है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने घटना की जानकारी तुरंत दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को दी और पूरे प्रकरण पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसके नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के मोबाइल और डिजिटल गतिविधियों की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है या नहीं। प्रशासन ने इसे सुरक्षा और ठगी से जुड़े गंभीर मामले के रूप में लेते हुए जांच को प्राथमिकता पर रखा है।
https://ift.tt/3rJNShg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply