लखनऊ चिल्ड्रेन्स अकादमी कॉलेज में क्रिसमस फिएस्टा समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्साह, अनुशासन और सांस्कृतिक सौहार्द का प्रतीक बना। रंग-बिरंगी साज-सज्जा और उत्सवपूर्ण वातावरण के बीच, इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास, नैतिक मूल्यों का संवर्धन और रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत और सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ। इसके बाद विद्यालय के कॉयर ने मधुर क्रिसमस कैरोल गीत प्रस्तुत किए, जिससे माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। नन्हे-मुन्नों ने कश्मीरी नृत्य, सुपर हीरोज़ और रोबोटिक्स डांस जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने प्रेम, करुणा, त्याग और भाईचारे जैसे मानवीय मूल्यों का संदेश दिया। ऐसे सांस्कृतिक आयोजन आत्म-अभिव्यक्ति का उदाहरण समारोह के मुख्य अतिथि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के जॉइंट डायरेक्टर मेजर हर्ष कुमार रहे, जबकि पूर्व विधायक डॉ. डेंज़िल गोडिन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मेजर हर्ष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्म-अभिव्यक्ति और सामाजिक संवेदनशीलता को मजबूत करते हैं। उन्होंने विद्यालय के अनुशासित वातावरण और शैक्षिक उपलब्धियों की सराहना की। इस अवसर पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की आयुक्त डॉ. रोशन जैकब और आईएफएस अधिकारी अरिंदम भट्टाचार्य भी मौजूद रहे। शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, निदेशक और शिक्षाविद भी समारोह में शामिल हुए। इनमें सी.एम.एस., स्टडी हॉल, लखनऊ इंटरनेशनल स्कूल और जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल जैसे विद्यालयों के प्रतिनिधि प्रमुख थे। कार्यक्रम में शास्त्रीय नृत्य बना आकर्षण का केंद्र विद्यालय के प्रबंधक मुनीश मिश्र ने कहा कि क्रिसमस फिएस्टा केवल एक पर्व नहीं, बल्कि मानवता, प्रेम और शांति के संदेश को आत्मसात करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने इस आयोजन में शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में शास्त्रीय नृत्य, माताओं द्वारा प्रस्तुत विशेष नृत्य और आकर्षक इजिप्शियन नृत्य जैसी अन्य प्रस्तुतियां भी हुईं। अंत में ईसा मसीह के जीवन पर आधारित एक प्रेरणादायी नाटिका का मंचन किया गया।समारोह का समापन सांता क्लॉज़ के आगमन, मिठाइयों और शुभकामनाओं के वितरण के साथ हुआ।
https://ift.tt/mbVYE4R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply