लखनऊ बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन हुआ। दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया। शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य संबंधी संभावित समस्याओं का समय से निदान सुनिश्चित करना था। शिविर के पहले दिन लगभग 600 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जाँच कराई। दूसरे दिन भी बच्चों और अभिभावकों में स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर उत्साह देखने को मिला, जिसमें लगभग 400 विद्यार्थियों की जाँच की गई। दोनों दिनों में कुल मिलाकर करीब 1000 छात्रों का परीक्षण किया गया। कैम्प में छात्रों के साथ अभिभावकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। परीक्षण कार्य बाल चिकित्सा (पीडियाट्रिक्स) तथा नेत्र रोग (ऑफ्थैल्मोलॉजी) विभाग की विशेषज्ञ टीमों द्वारा किया गया। साथ ही TSM मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टरों ने भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, दृष्टि परीक्षण तथा प्रारंभिक रोग पहचान संबंधी जाँचें कीं। डॉक्टरों ने आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सलाह भी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. आर. के. पांडे ने शिविर में पहुंचे चिकित्सा विशेषज्ञों और स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नियमित स्वास्थ्य परीक्षण विद्यार्थियों के संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होता है।
https://ift.tt/K0OH5N9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply