लखनऊ के अलीगंज स्थित असेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च में क्रिसमस के अवसर पर कैंडल लाइट सर्विस और क्रिसमस कैंटाटा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गायक मंडली (क्वायर) के प्रवेश से हुई। गायक मंडली ने हाथों में जलती मोमबत्तियां लेकर ‘जॉय टू द लाइट’ भजन गाते हुए चर्च में प्रवेश किया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी मंडली ने प्रस्तुति दी।इसके बाद गायक मंडली ने कई भजन प्रस्तुत किए, जिनमें ‘मसीहा’, ‘ज़मीन ओ आसमां’, ‘मसीह आया’, ‘घर मरियम दे’ और ‘बेथलहम’ प्रमुख थे। बच्चों ने क्रिसमस ड्रामा प्रस्तुत किया मीनाक्षी के मार्गदर्शन में चर्च के बच्चों ने नेटिविटी (क्रिसमस ड्रामा) प्रस्तुत किया। बच्चों ने यीशु मसीह के जन्म की कथा को दर्शाया, जिसकी सराहना की गई। गायक मंडली का निर्देशन ब्रोहित, ओस्विन, रोहित और अर्पण ने किया। कार्यक्रम के अतिथि वक्ता पादरी विपिन मैसी ने अपने संदेश में कहा कि यीशु का जन्म पूरे मानव समाज के लिए है। उन्होंने प्रेम, शांति और उद्धार के संदेश पर जोर दिया।कार्यक्रम के समापन पर पादरी डॉ. मॉरिस कुमार ने उपस्थित लोगों को आशीर्वाद दिया और उनके जीवन में शांति व आनंद की कामना की। आयोजन के अंत में सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।
https://ift.tt/Fh64xXI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply