DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ क्राइम ब्रांच SP बन डिजिटल अरेस्ट किया:प्रयागराज पुलिस ने साइबर ठगों को पकड़ा, सीबीआई, पुलिस अफसर बन टार्गेट करते थे

प्रयागराज पुलिस ने साइबर ठगी, डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपये उड़ाने वाले गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जालसाजों ने प्रयागराज की एक टीचर को डिजिटल अरेस्ट कर सवा लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कराए थे।
जालसाज ने खुद को लखनऊ क्राइम ब्रांच का SP आलोक पाठक बताते हुए टीचर को डराया था। कहा था आपके अश्लील/आपत्तिजनक फोटोग्राफ मेरे पास मौजूद हैं। मैं जैसा कहूं वैसा करो और फोन मत काटना और न ही किसी को बताना। नहीं तो अभी अपके वीडियो और फोटो टीवी व सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा। साथ ही न्यूज पेपर में भी छप जाएगा। अफसरों जैसी भाषा, काल ट्रांसफर की सेटिंग और जेल का डर दिखाते हुए जालसाजों ने महिला को इतना डराया कि वह उनके झांसे में आ गई। इसके बाद एक लाख 15 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिया। यह वारदात 10 सितंबर को हुई थी। इसके बाद साइबर थाने की पुलिस और स्पेशल टीमें जांच में जुटी थीं। टार्गेट कर सोशल मीडिया से खंगालते थे प्रोफाइल साइबर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को शिव मोहन, दीपक और मोहन नामक युवकों को गिरफ्तार कर पूरी घटना से पर्दा उठा लिया। पूछताछ में इन शातिरों ने करीब 26 साइबर ठगी की बात कबूल की है। पूछताछ में शातिरों ने बताया कि वह सीबीआई अफसर, आईपीएस, क्राइम ब्रांच, एसटीएफ, एसओजी की टीम बनकर कॉल करते हैं। कॉल करने से पहले उस शख्स की प्रोफाइल खंगाल लेत हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उसका सबकुछ जानने के बार फोटो वीडियो अपलोड कर लेते हैं। इसके बाद कोई ऐसा क्लू पकड़कर उसे फोन कर बताते हैं कि जांच एजेंसी से या फिर कोई अफसर बोल रहे हैं। नीचे के अफसर के बात होने के बाद गिरोह के साथी बड़े अधिकारी के नाम पर कॉल ट्रांसफर करते हैं ताकि उसे यकीन हो जाए कि मामला सही है। गिरोह के निशाने पर ज्यादातर महिलाएं रहती हैं। रिटायर्ड अधिकारियों की पत्नियों को भी टारगेट किया जाता है। पकड़े गए साइबर ठग 1. शिवमोहन उर्फ लालू चौहान पुत्र धनीराम चौहान नि0 ग्राम नरायनपुरवा थाना अकबरपुर कोतवाली जिला कानपुर देहात उम्र करीब 20। 2. दीपक सिंह पुत्र दुर्गा प्रसाद नि० ग्राम नरायनपुरवा थाना अकबरपुर कोतवाली जिला कानपुर देहात उम्र करीब 19 वर्ष। 3. मोहन सिंह उर्फ धीरू पुत्र स्वा) जगपाल सिंह नि0 ग्राम नरायनपुरवा थाना अकबरपुर कोतवाली जिला कानपुर देहात उम्म्र करीब 21 वर्ष। डीसीपी गंगा नगर कुलदीप सिंह गुणावत के मुताबिक यह बदमाश फर्जी आईडी पर लिए गए सिम के मोबाइल नंबरों से पुलिस, सीबीआई, क्राइम ब्रांच, साइबर क्राइम का अधिकारी बनकर लोगों को ठग रहे थे। पहले तो अफसर बनकर यह शातिर युवती, महिला आदि को काल कर कहते कि आपके द्वारा गूगल क्रोम पर पोर्न वीडियो/अश्लील सामग्री को बहुत देखा गया है, जिसकी शिकायत हमारे पास आयी है। पुलिस प्रशासन को आपकी गिरफ्तारी करने के लिये आपके घर पर भेजा जा रहा है। इसके बाद यह ब्लैकमेलिंग पर उतर आते हैं। कहते हैं आपका अश्लील/आपत्तिजनक फोटोग्राफ हम लोगों के पास मौजूद है। हम लोग जैसा कहते हैं वैसा करो नहीं तो आपका अश्लील/आपत्तिजनक फोटोग्राफ टीवी व सोशल मीडिया पर चला दिया जायेगा व पेपर में निकलवा दिया जाएगा। इस पर जो व्यक्ति डर जाता है उससे ये लोग पैसे की मांग करते हैं और बैंक खाता/गूगलपे/फोनपे नम्बर आदि भेजकर पैसा मंगा लेते हैं और निकाल कर आपस में बांट लेते है व अन्य माध्यमो से कैश निकलवा लेते है। 10 मोबाइल मिले बदमाशों के कब्जे से 10 मोबाइल, फर्जी आर्डडी के 6 सिम कार्ड, बैंंक की चेकबुक, एडीएम कार्ड, पासबुक आदि बरामद हुई है।


https://ift.tt/odE7Z1O

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *