लखनऊ के कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज में ओल्ड बॉयज़ वीक के दूसरे दिन का आयोजन बुधवार को हुआ। इस अवसर पर इंडोर खेल और राइफल शूटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें पूर्व छात्रों और वर्तमान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन ने कॉल्विनियन समुदाय के बीच सौहार्द और परंपरा की भावना को मजबूत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित पूर्व कॉल्विनियन जयंत कृष्णा और विशिष्ट अतिथि शरद राज थे। प्रधानाचार्य (आई.एस.सी. विंग) सचिदानंद सिंह ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया तथा उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया। वर्तमान पीढ़ी में घटती पठन संस्कृति पर चिंता व्यक्त की मुख्य अतिथि जयंत कृष्णा ने अपने छात्र जीवन की यादें साझा करते हुए बताया कि कॉलेज ने उनके व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने वर्तमान पीढ़ी में घटती पठन संस्कृति पर चिंता व्यक्त की और विद्यार्थियों से अध्ययन को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कॉलेज को शिक्षा और खेलों का उत्कृष्ट संगम बताया। विशिष्ट अतिथि शरद राज ने अपने संबोधन में साहित्य और पठन-पाठन को जीवन का प्रतिबिंब बताया और उसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कॉलेज परिसर में फिल्म एवं पटकथा लेखन पर कार्यशाला आयोजित करने की इच्छा भी व्यक्त की, जिससे विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमताओं को बढ़ावा मिल सके। ये लोग शामिल हुए इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव एवं प्रबंधक कुँ. मनीष वर्धन सिंह, राजा राकेश प्रताप सिंह, राय स्वरेश्वर बली, वासुधेन्द्र प्रताप सिंह, हेडमिस्ट्रेस संगीता सिंह चौहान, प्रधानाचार्या (यू.पी. बोर्ड विंग) अनुपमा सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दूसरे चरण में पूर्व छात्रों और वर्तमान विद्यार्थियों के बीच शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस और राइफल शूटिंग की रोमांचक प्रतियोगिताएं हुईं। इन खेलों के दौरान परिसर में उत्साह, प्रतिस्पर्धा और पुरानी यादों का माहौल रहा, जो खेल भावना और संस्थान से जुड़े आत्मीय रिश्तों का जीवंत उदाहरण बना।
https://ift.tt/v1HgmAE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply