राजधानी लखनऊ में शीतलहर और घने कोहरे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है। सोमवार को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर जिलाधिकारी विशाख जी ने कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित करने के साथ ही कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं की समय-सारिणी में बदलाव के आदेश जारी किए हैं। 08 जनवरी तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद लखनऊ में संचालित समस्त परिषदीय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सहायता प्राप्त विद्यालय, सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के साथ-साथ राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक दिनांक 08 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। कक्षा 9 से 12 तक बदली गई स्कूल टाइमिंग आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं पूर्व निर्धारित समय के बजाय अब प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक संचालित की जाएंगी। जिला प्रशासन का मानना है कि देर से कक्षाएं शुरू होने से शीतलहर और घने कोहरे के दौरान छात्रों को होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी। आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय स्तर पर अनुपालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। वेबसाइट पर उपलब्ध है आदेश की प्रमाणिक प्रति प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस आदेश की प्रमाणिकता जनपद लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट https://lucknow.nic.in पर सत्यापित की जा सकती है। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि आदेश को वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर प्रदर्शित किया जाए, जबकि उप निदेशक सूचना को समाचार पत्रों और मीडिया में निःशुल्क प्रकाशन के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी ने अभिभावकों से की अपील जिलाधिकारी विशाख जी ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड और कोहरे से सुरक्षित रखें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, जिससे किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या से बचा जा सके।
https://ift.tt/XFjrupL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply