लखनऊ के स्कूलों और सरकारी इमारतों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा। बम और डॉग स्क्वॉड भी अलर्ट हो गया है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर विशेष निगरानी की जा रही। धमकी भरा लेटर सोमवार दोपहर लुलु मॉल के बाथरूम में मिला। जिसमें लिखा था- 24 घंटे के भीतर लखनऊ के कई स्कूलों, सरकारी इमारतों और प्रमुख भवनों को बम से उड़ा दिया जाएगा। लेटर में किसी व्यक्ति या संगठन का नाम नहीं है। पुलिस लेटर की जांच कर रही है। मॉल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। जिससे पता चल सके कि धमकी भरा लेटर किसने रखा? देखिए 3 तस्वीरें… सफाई कर्मचारी को मिला लेटर
लुलु मॉल में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे बाथरूम में एक लेटर मिला। सफाई कर्मचारियों ने लेटर पढ़ा तो वह वह घबरा गए। उन्होंने लुलु मॉल के सिक्योरिटी इंचार्ज को इसकी जानकारी दी। मॉल प्रबंधन ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। बम और डॉग स्क्वॉड के साथ स्थानीय पुलिस पहुंची। मॉल के चप्पे-चप्पे की जांच की। बम और डॉग स्क्वॉड ने शुरू की छानबीन
अपर पुलिस उपायुक्त मध्य जितेंद्र दुबे ने बताया- लेटर में लखनऊ की कई प्रतिष्ठित इमारतों और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद हजरतगंज, विधानसभा समेत कई जगहों पर डाग स्क्वॉड, बीडीएस के साथ पुलिस टीम चेकिंग कर रही है। गाड़ियों सहित संदिग्ध लोगों और चीजों को चेक किया जा रहा है। हालांकि कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है। —————— यह खबर भी पढ़िए… ‘ईश्वर से प्रार्थना है मुझे फिर बच्चा बना दें’:लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन को 30 हजार स्काउट-गाइड ने सलामी दी, जंबूरी में ड्रोन शो लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 19वां राष्ट्रीय जंबूरी मनाया जा रहा है। आज (24 नवंबर को) राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तिरंगा फहराकर इसका औपचारिक उद्घाटन किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सभी स्काउट गाइड ने सलामी दी। शाम को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ड्रोन शो का उद्घाटन किया। पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/GHnxmlV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply