लखनऊ के सर्राफा बाजार में चांदी का भाव एक बार फिर तेजी से उछाल मार रहा है। सर्राफा एसोसिएशन ने बताया कि बढ़ती महंगाई ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह लगभग 200500 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। गुरुवार को 1,98,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी। इस समय रिकॉर्ड स्तर का उछाल आया है । एक दिन में चांदी लगभग 2000 रुपये प्रति किलोग्राम महंगाई है। सर्राफा एसोसिएशन के महासचिव विनोद महेश्वरी ने बताया कि सोना लगभग 137000 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। जबकि गुरुवार को 134000 रुपये था। सोने में एक दिन में 3,000 रुपये का उछाल आया है। शादियों के सीजन में भाव में उछाल ने लोगो की चिंता बढ़ा दी है। विनोद माहेश्वरी ने कहा विगत कुछ महीनों में सोने से अधिक चांदी की मांग बढ़ी है। सोलर इंडस्ट्री में चांदी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है। इलेक्ट्रॉनिक गजट में भी इसका प्रयोग किया जा रहा है। सोलर पैनल और इलेक्ट्रॉनिक गजट की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसके कारण बाजार में चांदी की मांग बढ़ी है। मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को चांदी की ज्यादा जरूरत है। इसलिए इसकी मांग बढ़ रही है। सराफा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदिश जैन ने कहा कि अमेरिका केट्रम्प की नीतियों के तहत चांदी पर टैरिफ लगने के डर से इसका स्टॉक जमा किया जा रहा है । बढ़ती चांदी की महंगाई का ये भी एक वजह है।इस कारण से विश्व के बाकी हिस्सों में कमी हो गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में चांदी और सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। कीमती धातुओं के दामों में वृद्धि वैश्विक बाजार के रुझानों, डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव अहम वजह है।
https://ift.tt/bTUwJmF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply