लखनऊ के विकासनगर थाना क्षेत्र के विकासनगर मोड़ पर सोमवार सुबह 8 बजे युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने युवक के सिर पर ईंटों से वार कर उसकी जान ले ली। सुबह करीब आठ बजे स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे शव पड़ा देखा, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मृतक की पहचान सीतापुर जनपद के लहरपुर निवासी लाला के रूप में हुई है। बताया गया है कि लाला पिछले कई वर्षों से इसी इलाके में रहकर ढेले पर लैया-चना बेचने का काम करता था। वह रात के समय अपने ढेले के पास ही सड़क किनारे सो जाया करता था। सोमवार सुबह जब लोग अपने रोजमर्रा के काम के लिए निकले तो उन्होंने लाला को खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे पड़ा देखा। सूचना मिलते ही विकासनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर एसीपी गाजीपुर भी पहुंचे और फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए गए। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश या लूटपाट से जुड़ा हो सकता है, हालांकि हत्या के सही कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि मृतक का किसी से कोई विवाद तो नहीं था।
https://ift.tt/QcILXuW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply