यूपी के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय, KGMU के 21वें कॉन्वोकेशन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। 20 दिसंबर को होने वाले इस कॉन्वोकेशन में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी भी रहेंगे। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान 81 मेधावियों को मेडल और अवॉर्ड दे सम्मानित किया जाएगा। इनमें 48 फीमेल स्टूडेंट्स है, जबकि 33 मेल स्टूडेंट्स।कॉन्वोकेशन में 100 गोल्ड मेडल, 7 सिल्वर, 2 बुक प्राइज, 3 कैश प्राइज और 7 को सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर मिलेगा। इनको मिलेगी मानद उपाधि डॉ.सोनिया नित्यानंद ने बताया कि शनिवार को होने वाले इस दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर और पीएम साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन एडवाइजरी काउंसिल के चेयरमैन अजय सूद को मानद उपाधि दी जाएगी। इस दौरान 9 फैकल्टी मेंबर को कुलपति appreciation अवॉर्ड मिलेगा। इन कोर्स के स्टूडेंट्स को मिलेगी उपाधि KGMU कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि कुल 2431 स्टूडेंट्स को उपाधि दी जाएगी। इनमें 1217 छात्राएं, और 1224 छात्र है। MBBS, BDS, BSc नर्सिंग, BSc रेडियोथेरेपी, बीएससी ऑप्टोमेट्री, एमएससी नर्सिंग, MD/MS, MDS, मास्टर इन हेल्थ प्रोफेशनल एजुकेशन, मास्टर इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, एमफिल इन क्लिनिकल साइकोलॉजी, DM/MCh, पीएचडी पाठ्यक्रम के स्टूडेंट्स को उपाधि मिलेगी। ये है टॉप मेडलिस्ट कॉन्वोकेशन में मेडल पाने वाले मेधावियों में MBBS की तनुश्री और मयंक सुहाग के अलावा BDS की शिवांगी सिंह, हर्षिता यादव और बॉबी पटेल शामिल हैं। तनुश्री सिंह को 6 गोल्ड सहित कुल 9 अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इनमें हीवेट गोल्ड मेडल सहित कुल आठ मेडल है और एक बुक प्राइज।मयंक सुहाग को चांसलर गोल्ड मेडल सहित 6 अवॉर्ड दिए जाएंगे। इनमें 4 गोल्ड, एक बुक प्राइज और एक सर्टिफिकेट प्राइज मिलेगा। डिफेंस बैकग्राउंड फैमिली के पहले डॉक्टर दैनिक भास्कर से बातचीत में मयंक सुहाग ने बताया कि उनका परिवार रुड़की में रहता है। 2020 में कोविड के दौरान उन्होंने KGMU में दाखिला लिया। पिता जलजीत सिंह सिक्योरिटी एजेंसी चलाते है। मां सीमा गवर्नमेंट टीचर है। बड़ी बहन हर्षा BARC में साइंटिस्ट है। मयंक कहते है कि उनके दादा कैप्टेन उमेद सिंह आर्मी से रिटायर थे। परिवार में ज्यादातर सदस्य डिफेंस बैकग्राउंड से है।भविष्य के लक्ष्य के बारें में उन्होंने बताया कि वो NEET PG करना चाहते है। इसके बाद नॉन सर्जिकल ब्रांच में काम करना उनका लक्ष्य है। वो नेफ्रोलॉजी में स्पेशियलिटी हासिल करेंगे।
https://ift.tt/ejwourP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply