DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ की नैमिष नगर आवासीय योजना:LDA ने पलहरी में 20 बीघा जमीन पर कब्जा लिया, किसानों को मुआवजा दिया

लखनऊ के सीतापुर रोड पर प्रस्तावित नैमिष नगर योजना को मूर्त रूप देने के लिए एलडीए ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। ग्राम पलहरी में टीम ने दिनभर चले अभियान में लगभग 20 बीघा भूमि पर कब्जा लिया। एलडीए इससे पहले किसानों से जमीन का बैनामा करा चुका है। अब अधिग्रहित भूमि पर विकास कार्यों की तैयारी शुरू कर दी गई है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया- नैमिष नगर योजना के लिए बीकेटी तहसील के 18 गांवों में करीब 1084 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। इस परियोजना को लगभग 4785 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा। 2 लाख लोगों को मिलेगा आवास उन्होंने कहा कि यह योजना लखनऊ का एक आधुनिक और पूर्ण विकसित उपनगर बनेगी, जिसमें चौड़ी सड़कें, पार्क, स्कूल, अस्पताल, कम्युनिटी सेंटर, ग्रीन बेल्ट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और बड़े व्यवसायिक केंद्र जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। योजना के पूरा होने पर लगभग दो लाख लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी और उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा और लॉजिस्टिक सेक्टर में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सीधे खाते में भुगतान-56 बीघा रजिस्ट्री एलडीए की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया- निर्धारित एसओपी के तहत किसानों की स्वैच्छिक सहमति के आधार पर भूमि खरीदी जा रही है। यह पहली बार है जब एलडीए सीधे किसानों के बैंक खाते में भुगतान कर उनके नाम से जमीन का बैनामा करा रहा है। अब तक 86 किसानों से 56 बीघा जमीन की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है और लगभग 280 बीघा के लिए सहमति पत्र मिल गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन गांवों-पलहरी, पूरब गांव, सैदापुर और कोडरी भौली में भूमि का बैनामा हो चुका है, वहां कब्जा लेने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। पलहरी में दिनभर चला अभियान शनिवार को ग्राम पलहरी में एलडीए टीम ने जमीन पर कब्जा लेने की कार्रवाई की। अधिकारियों के अनुसार, दिनभर चले ऑपरेशन में 20 बीघा जमीन पर आधिकारिक कब्जा प्राप्त कर लिया गया। जिन किसानों ने बैनामा कर दिया है, उन्हें अपनी जमीन पर फसल न बोने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि जल्द से जल्द विकास कार्य शुरू किया जा सके।


https://ift.tt/QfzJg4j

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *