उन्नाव। लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह से भीषण जाम लगा हुआ है। कोतवाली क्षेत्र से दही थाना क्षेत्र तक करीब 7 से 8 किलोमीटर लंबा जाम होने से दोनों दिशाओं—कानपुर से लखनऊ और लखनऊ से कानपुर जाने वाली लेन—पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हो गई है। सुबह ऑफिस जाने वाले और स्कूल-कॉलेज की बसों में सवार लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे पर यातायात पूरी तरह रेंगता हुआ नजर आ रहा है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और महिला यात्रियों को विशेष दिक्कत झेलनी पड़ रही है। कई वाहन चालक घंटों से अपनी ही लेन में फंसे हुए हैं। यात्रियों को पानी और अन्य जरूरी सामान खत्म होने की समस्या का सामना करना पड़ा। जिन लोगों को सुबह किसी जरूरी काम या अपॉइंटमेंट के लिए जाना था, वे समय पर नहीं पहुंच पाए। यातायात पुलिस के अनुसार, सुबह के पीक आवर्स में वाहनों की संख्या अचानक बढ़ने और कुछ स्थानों पर चल रहे सड़क मरम्मत कार्य के कारण हाईवे पर यह स्थिति बनी। जाम की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। पुलिसकर्मी वाहनों को एक-एक करके निकालने का प्रयास कर रहे हैं और जगह-जगह दूसरे मार्गों की ओर वाहनों को डायवर्ट करने की कोशिश जारी है। हालांकि, हाईवे पर भारी ट्रैफिक होने के कारण अभी तक पूरी राहत नहीं मिल पाई है। हाईवे पर फंसे यात्रियों ने बताया कि कई बार फोन करके हेल्पलाइन पर जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रैफिक अत्यधिक होने के कारण जाम खुलने का कोई स्पष्ट समय नहीं बताया जा सका। ट्रक, बसें, छोटी कारें और दोपहिया वाहन सभी एक ही कतार में फंसे दिखे। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि हाईवे पर तीन टीमें तैनात की गई हैं, जो लगातार रास्ता साफ करने में जुटी हैं।
https://ift.tt/nw3j6GB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply