उन्नाव पुलिस ने लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं और यातायात अव्यवस्था पर सख्त रुख अपनाया है। हाईवे किनारे ढाबा, होटल और रेस्टोरेंट के बाहर अनियंत्रित पार्किंग से बढ़ते हादसों की आशंका को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में ढाबा और होटल संचालकों को नोटिस जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। यह अभियान क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया के निर्देशन में चलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने हाईवे किनारे स्थित प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इसमें पाया गया कि कई स्थानों पर भारी वाहन, बसें और कारें सड़क किनारे ही खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी होटल या ढाबे के सामने सड़क पर वाहन पार्क नहीं किए जाएंगे। संचालकों को अपने परिसरों में दिन-रात पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने और इसके लिए स्टाफ तैनात करने को कहा गया है। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि होटल या ढाबे के बाहर अवैध रूप से भीड़ न लगे और नशा सेवन जैसी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहे। अधिकारियों ने क्षमता से अधिक वाहनों को परिसर में प्रवेश न देने की भी हिदायत दी है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि किसी प्रतिष्ठान के बाहर सड़क पर वाहन खड़े पाए जाते हैं या नियमों का उल्लंघन होता है, तो वाहन चालक के साथ-साथ होटल संचालक को भी जिम्मेदार माना जाएगा। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस सख्ती का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को मजबूत करना और दुर्घटनाओं में कमी लाना है, विशेषकर कोहरे और रात्रि के समय हाईवे पर खड़े वाहनों के कारण होने वाले हादसों को रोकना। क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया ने स्पष्ट किया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ चालान, मुकदमा और अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/l0dT7qR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply