लखनऊ में कानपुर स्टेशन से शादी के मेहमानों को छोड़कर लौट रहे रायबरेली निवासी एक युवक पर शराब के नशे में धुत कार सवारों ने हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने पहले बोतल मारकर कार का शीशा तोड़ा और फिर जान से मारने की धमकी दी। युवक जान बचाकर भागने के दौरान मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मालिक के भाई को कार से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। भीखमपुर बस स्टॉप, रायबरेली निवासी विनय कुमार पुत्र चन्द्र किशोर त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की रात करीब 2.30 बजे वह कानपुर स्टेशन से शादी के कुछ मेहमानों को छोड़कर लखनऊ लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में टोयोटा कार में सवार पांच युवकों ने उनकी गाड़ी पर शराब की बोतल मार दी। शीशा टूटने के बाद आरोपी गाली-गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत करने पर कार से टक्कर मारी विनय घबराकर किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले और घटना की सूचना अपने मालिक उमर शाहिद को दी। इसके बाद उमर शाहिद और उनके भाई काशिफ थार गाड़ी से मौके पर पहुंचे। जैसे ही काशिफ गाड़ी से उतरे, टोयोटा सवार युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी और दोबारा गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद भागने का प्रयास करने लगे। घायल युवक का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज थार गाड़ी को आरोपियों की गाड़ी के आगे लगाकर मौके पर ही रोक लिया गया। विनय ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने टोयोटा में सवार सभी पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। इस हमले में काशिफ को गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गए। सड़क से गुजर रहे लोगों की मदद से उन्हें आलमबाग के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
https://ift.tt/suvWti9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply