लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार देर रात कोका-कोला कंपनी के फाइनेंस एग्जीक्यूटिव अनूप कुमार पांडे (46) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। एयरपोर्ट कर्मियों ने उन्हें तत्काल लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। रविवार को परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में अनूप की मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत होता है, हालांकि सही वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगी। परिचित की तेरहवीं में शामिल होने आए अनूप मूल रूप से कानपुर के कल्याणपुर निवासी थे और वर्तमान में बेंगलुरु में अपनी पत्नी पूजा, बेटे और बेटी के साथ रहते थे। वह कोका-कोला कंपनी के फाइनेंस विभाग में कार्यरत थे। अनूप पांच दिन पहले कानपुर में एक परिचित की तेरहवीं में शामिल होने आए थे। बेंगलुरु लौटने के लिए उन्होंने एयर इंडिया की लखनऊ से दिल्ली और फिर दिल्ली से बेंगलुरु की कनेक्टिंग फ्लाइट बुक की थी। दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का समय रात 10:30 बजे था। शुक्रवार को अनूप कानपुर से कार द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर भागदौड़ के दौरान तबीयत बिगड़ी एयरपोर्ट पार्किंग क्षेत्र में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह गिर पड़े। पुलिस का कहना है कि रास्ते में जाम में फंसने के कारण विमान पकड़ने में देरी होने के चलते अनूप तनाव में थे, और एयरपोर्ट पर भागदौड़ के दौरान उनकी तबीयत और बिगड़ गई। रविवार को मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया गया उधर, कानपुर से पहुंचे उनके भाई अनिल की मौजूदगी में रविवार को मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया गया। फ्लाइटें लगातार रद्द होने के कारण अनूप की पत्नी और बच्चे बेंगलुरु से लखनऊ के लिए कार से रवाना हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
https://ift.tt/nLI2WqN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply