फिरोजाबाद में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। हरियाणा के हिसार से इटावा की ओर जा रही एक टेंपो ट्रैवल्स बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे कई यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना सारी गांव (मुरलीधर होटल के सामने) के पास हुई। बस एक बाइक सवार युवक को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। बस पलटने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में करण, राजू, रॉकी और शंकर सहित कई यात्री घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही 108 और 102 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिरसागंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। सिरसागंज अस्पताल में शुरुआती उपचार के बाद, चिकित्सकों ने कुछ गंभीर घायलों को सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय और फिरोजाबाद के जिला अस्पताल (ट्रॉमा सेंटर) रेफर कर दिया। सभी घायलों का उपचार जारी है। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस और यूपीडा के कर्मचारियों ने बस को हटाकर यातायात को सामान्य किया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर सिरसागंज का कहना है कि बस की टक्कर से एक बाइक सवार और होटल स्वामी घायल हुए हैं। बाकी बस में सवार किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। इस मामले में घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/wvPQNtR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply