सहारनपुर के मेला गूघाल क्षेत्र में प्रत्येक मंगलवार को लगने वाला बाजार अब लक्कड़ मंडी के व्यापारियों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बनता जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि मंगल बाजार के चलते क्षेत्र का मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है, जिससे ग्राहकों की आवाजाही रुक जाती है और मंगलवार को पूरे दिन कारोबार लगभग ठप रहता है। इसका सीधा असर उनकी दैनिक आय पर पड़ रहा है और उन्हें लगातार आर्थिक नुकसान हो रहा है। लक्कड़ मंडी व्यापारियों के अनुसार, बाजार लगने से दुकानों तक न तो ग्राहक पहुंच पाते हैं और न ही माल की आवाजाही सुचारू रह पाती है। लक्कड़ मंडी के प्रधान वीर सिंह चौहान और कोषाध्यक्ष बबलू अंसारी ने बताया कि व्यापारियों की साप्ताहिक छुट्टी पहले से ही शुक्रवार को निर्धारित है। ऐसे में मंगलवार को भी व्यापार न हो पाने से व्यापारियों को दोहरी आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है। व्यापारियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे कई बार प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है। स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है, जिससे व्यापारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि व्यापारिक सुगमता और जनहित को ध्यान में रखते हुए मंगल बाजार को मंगलवार के बजाय शुक्रवार में स्थानांतरित किया जाए। यदि यह संभव न हो, तो मंगल बाजार के लिए किसी अन्य उपयुक्त स्थान का चयन किया जाए, जहां आवागमन बाधित न हो और व्यापार प्रभावित न हो। व्यापारियों ने यह भी कहा कि वे सभी प्रकार के सरकारी कर नियमित रूप से जमा करते हैं, ऐसे में उनके वैध व्यापार की सुरक्षा प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने आशा जताई कि प्रशासन इस गंभीर समस्या को समझते हुए शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेगा। इस अवसर पर मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी, मोहम्मद फरहान, नसीम अहमद, नदीम खान, जेरी बजाज, जितेंद्र सिंह, एकजोत सिंह, रवींद्र सैनी, सूफियान और फैसल अंसारी सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/2gfxcBh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply