उन्नाव में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट स्थित पन्ना लाल सभागार में हुई इस बैठक में तहसील न्यायालयों में लंबित वादों, कृषक दुर्घटना बीमा योजना, स्वामित्व योजना, पट्टा एवं तालाब आवंटन और एंटी भू-माफिया अभियान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी ने न्यायालयों में लंबित पुराने वादों के निस्तारण को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि तीन वर्ष और पांच वर्ष से अधिक समय से लंबित कोई भी वाद शेष न रहे। अधिकारियों को स्वयं सुनवाई कर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने चेतावनी दी कि पुराने वादों का लंबित रहना शासन की मंशा के विपरीत है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में पट्टा एवं तालाब आवंटन की कार्यवाही को भी प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए गए। कृषक दुर्घटना बीमा योजना के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी प्रकरण लंबित न रहे और सभी मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने इस योजना में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके अतिरिक्त, स्वामित्व योजना से संबंधित कार्यों को भी गंभीरता और समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए गए। एंटी भू-माफिया अभियान पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन राजस्व विभाग के कर्मचारियों को भी चिन्हित करने को कहा गया जो अपने कार्यों में रुचि नहीं ले रहे हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि लापरवाह राजस्व कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी और उन्हें किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में धान खरीद की स्थिति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि धान खरीद निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को बड़े किसानों से संपर्क कर उन्हें क्रय केंद्रों पर धान लाने के लिए प्रेरित करने को भी कहा। इसके अलावा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, जाति प्रमाण पत्र, पैमाइश एवं अन्य राजस्व संबंधी कार्यों की भी जानकारी लेकर सभी कार्य समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुशील कुमार गोंड, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विधेस जी, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, उपजिलाधिकारी सदर, हसनगंज, सफीपुर सहित सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
https://ift.tt/rtgUpT5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply