रोहतक जिले के ब्लॉक लाखनमाजरा में NIA की टीम जांच के लिए पहुंची। NIA की टीम ने लाखनमाजरा में रविंद्र के मकान में पहुंची और प्रियांशु कश्यप के बारे में पूछताछ की। NIA की टीम रात को भी रुकी हुई है और कल दोबारा रविंद्र के मकान में जाकर पूछताछ करेगी। छत्तीसगढ़ निवासी प्रियांशु को STF ने माओवादी कनेक्शन में गिरफ्तार किया था। कुछ महीने पहले प्रियांशु कश्यप नामक व्यक्ति यहां किराए पर रहता था। उसके बारे में ही NIA की टीम पूछताछ कर रही है, ताकि कुछ सुराग मिल सके। इस मामले में कल भी NIA की टीम रोहतक में ही रहेगी। लखनऊ से आई NIA की टीम
प्रियांशु कश्यप के बारे में पूछताछ के लिए लखनऊ से NIA की टीम आई है। जिसमें इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र और सब इंस्पेक्टर लाल धारी सिंह शामिल है। टीम लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि प्रियांशु कश्यप के पुराने संबंध के बारे में पता लगाया जा सके। रोहतक से प्रियांशु को किया था गिरफ्तार
प्रियांशु कश्यप को हरियाणा पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर NIA की टीम ने जुलाई में रोहतक से गिरफ्तार किया था। आरोपी युवक दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा था। लेकिन नक्सली गतिविधियों में सक्रिय होने की जानकारी NIA को मिली थी। इसके बाद NIA की टीम ने उसे पकड़ा था। आरोपी के पास से यह मिला था सामान
एनआईए की टीम काफी समय से प्रियांशु की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। जैसे ही उचित मौका मिला, टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के दौरान एनआईए ने प्रियांशु के पास से एक मोबाइल फोन, एक टैबलेट, दो मेमोरी कार्ड और एक सिम कार्ड समेत नक्सलियों से जुड़े कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए थे।
https://ift.tt/tFkQnOR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply