गोरखपुर में शनिवार को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय, गोरखपुर क्षेत्र और अनुबंधित बस वेलफेयर एसोसिएशन, गोरखपुर क्षेत्र के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच आपसी सहयोग और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेला गया। मैच में टॉस जीतकर क्षेत्रीय प्रबंधक एकादश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 151 रन बनाए और अनुबंधित बस वेलफेयर एसोसिएशन के सामने जीत के लिए 152 रन का लक्ष्य रखा। क्षेत्रीय प्रबंधक टीम की ओर से अरविंद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए, जबकि रामवृक्ष ने 24 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनुबंधित बस वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। टीम ने 17.3 ओवर में ही 155 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत में शंकर की भूमिका सबसे अहम रही। उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और साथ ही गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। शंकर ने चार ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी झटके। उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें “मैन ऑफ द मैच” चुना गया। वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक टीम की ओर से गेंदबाजी में मुकेश ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, लेकिन उनकी मेहनत टीम को जीत नहीं दिला सकी। मैच के समापन पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाकर खेल भावना और आपसी सम्मान का परिचय दिया। आयोजन में मौजूद सभी लोगों ने इस मैत्रीपूर्ण मुकाबले का आनंद लिया और भविष्य में ऐसे और खेल आयोजनों की उम्मीद जताई।
https://ift.tt/Xbjpiku
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply