मऊ में 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी रॉबिन सिंह ने शनिवार देर शाम कोतवाली थाने में सरेंडर कर दिया। उसने बलिया और मऊ पुलिस को चकमा देकर यह आत्मसमर्पण किया। रॉबिन सिंह बलिया जिले के राहुल यादव उर्फ आयुष यादव और दलित युवक समीर कुमार की हत्या का मुख्य आरोपी है। रॉबिन सिंह की बहन रानू सिंह ने मीडिया को बताया कि उनके भाई को पिछले दिनों हुए दो मामलों में फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उनके घर वालों और रिश्तेदारों को प्रताड़ित कर रही थी, जिसके कारण उन्होंने अपने भाई को शहर कोतवाली में हाजिर कराया। रॉबिन सिंह पुत्र मनोज सिंह, ग्राम चंदापार, थाना रामपुर, जनपद मऊ का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, रॉबिन सिंह और उसके साथियों ने दलित युवक समीर कुमार पर जानलेवा हमला किया था। गंभीर रूप से घायल समीर कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। यह घटना 25 नवंबर को रामपुर थाना क्षेत्र के मयारी गांव के पास नहर के समीप हुई थी, जहां चार पहिया वाहन सवार चार नामजद और दो अज्ञात लोगों ने समीर पर हमला किया था। मृतक समीर बलिया जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के आजाद नगर वार्ड नंबर 2, नगर पंचायत बेल्थरारोड का निवासी था। रॉबिन सिंह पर आजमगढ़ के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने 20 दिसंबर को 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस के दबाव और इनाम के डर से ही उसने कोतवाली में आत्मसमर्पण किया।
https://ift.tt/CUQgNHY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply