बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर मसौली चौराहे के भयारा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस (यूपी 41 बीटी 6314) प्रेमनगर की ओर से आ रही थी। बस ने पहले एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी, जिसके बाद वह अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे साइकिल से जा रहे युवक को कुचल दिया। घायल साइकिल सवार की पहचान ज्योरी निवासी जब्बार पुत्र इरशाद (लगभग 36 वर्ष) के रूप में हुई है। जब्बार किसी निजी काम से डेढ़वा गांव गए थे और अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह भयारा मोड़ के पास पहुंचे, तेज रफ्तार बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि जब्बार उछलकर करीब चार फीट दूर जा गिरे। उन्हें सिर और कान में गंभीर चोटें आईं और वे मौके पर ही बेहोश हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा गांव पहुंचाया गया। वहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही जब्बार के परिजन मौके पर पहुंच गए, जिनका रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं, बस की टक्कर से मामूली रूप से घायल हुए मोटरसाइकिल सवार को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। इस संबंध में मसौली थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल का इलाज कराया जा रहा है और बस को स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर ही रोक लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/dDz0nE7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply