बदायूं में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में रिटायर्ड बिजलीकर्मी की मौत हो गई। आंबेडकर तिराहे के पास रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सदर कोतवाली के शिवपुरम गली नंबर चार निवासी 80 वर्षीय किशोरी लाल पुत्र धर्मदास के रूप में हुई है। वह सुबह दूध लेने के लिए घर से निकले थे। आंबेडकर तिराहे के पास पहुंचते ही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल किशोरी लाल को अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि रोडवेज बस की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/qcspoG3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply