DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

रोडवेज कर्मी के बेटे की गोली मारकर हत्या:बलिया में SP बोले– पुराने रिश्ते और रंजिश दोनों की होगी जांच

बलिया के उभांव थाना क्षेत्र में शनिवार शाम बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। रोडवेज कर्मचारी बच्चा यादव के इकलौते बेटे आयुष यादव को घर से कुछ ही दूरी पर निशाना बनाया गया। गंभीर हालत में आयुष को पहले सीएचसी सीयर, फिर मऊ और उसके बाद वाराणसी रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के दूसरे दिन रविवार रात पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अधीनस्थों को सख्त निर्देश दिए। परिजनों के मुताबिक, शनिवार शाम आयुष घर के पास ही था, तभी बाइक से पहुंचे बदमाशों ने उस पर फायर झोंक दिया। गोली आयुष के सीने में लगी। घायल हालत में वह जान बचाने के लिए अपने घर की ओर दौड़ा और अंदर चला गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। लगातार रेफर के बाद वाराणसी में इलाज के दौरान आयुष की मौत हो गई। रविवार को शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। तुर्तीपार घाट पर पिता बच्चा यादव ने अपने इकलौते बेटे को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के दौरान पूरे गांव की आंखें नम रहीं। मृतक के मौसेरे भाई आलोक यादव ने उभांव थाने में तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया गया कि पुरानी रंजिश के चलते रॉबिन सिंह, पवन सिंह, रोहित और राज ने मिलकर आयुष की हत्या की नीयत से गोली मारी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। CCTV फुटेज सामने आया घटना से जुड़ा एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश दिखाई दे रहे हैं। गोली लगने के बाद घायल आयुष को घर की ओर दौड़ते हुए अंदर जाते देखा जा सकता है। पुलिस फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान और रूट मैप खंगाल रही है। SP बोले— कुछ आरोपी और पीड़ित पहले सहयोगी भी रहे रविवार रात घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से नामजद तहरीर मिल चुकी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं। कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।एसपी ने कहा कि शुरुआती जांच में यह भी सामने आ रहा है कि कालांतर में आरोपी और पीड़ित कुछ मामलों में सहयोगी भी रहे हैं, लेकिन वर्तमान में मतभेद उभरे हैं। इन सभी बिंदुओं की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने संकेत दिए कि इस वारदात में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ढिलाई के आरोपों पर जांच पुलिस की ढिलाई के सवाल पर एसपी ने कहा कि हर पहलू की जांच की जा रही है—चाहे वह पुलिस स्तर की भूमिका हो या पीड़ित और आरोपियों की पृष्ठभूमि। दोनों पक्षों के आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल की जा रही है।एसपी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश होगा और ऐसी कड़ी कार्रवाई की जाएगी कि आगे कोई इस तरह की घटना करने की हिम्मत न कर सके।


https://ift.tt/VCoLfSq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *