मऊ जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत रोडवेज बस डिपो परिसर में एक कंडक्टर से नकदी से भरा बैग छीनकर फरार होने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई घटना के 24 घंटे के भीतर की गई। यह घटना बीते 17 दिसंबर की रात्रि लगभग 12 बजे हुई थी। रोडवेज बस डिपो में एक बस को कंडक्टर द्वारा बैक कराया जा रहा था, तभी अज्ञात अभियुक्तों ने डिपो की दीवार फांदकर पीछे से कंडक्टर पर झपट्टा मारा और उसका नकदी से भरा बैग छीन लिया। इसके बाद अभियुक्त बैग लेकर रोडवेज की दीवार कूदकर फरार हो गए। कंडक्टर के बैग में टिकट मशीन, मोबाइल फोन और लगभग 16,150 रुपये नकद थे। इस घटना के संबंध में थाना कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 435/25, धारा 304(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 दिसंबर को मुखबिर खास की सूचना पर पावर हाउस, मऊ के पास से चारों अभियुक्तों को रात्रि लगभग 03 बजे गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि गहन जांच के बाद लगभग 23 घंटे में चारों आरोपियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक यादव उर्फ कल्लू, ऋतिक राजभर, ओमप्रकाश और दीपांशु शामिल हैं। इनमें से एक आरोपी थाना रानीपुर क्षेत्र का निवासी है और तीन कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें नियमानुसार न्यायालय भेजा जा रहा है।
https://ift.tt/XCLbska
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply