प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में एलडीसी मोड़ के पास इलाहाबाद-अयोध्या राजमार्ग पर शनिवार दोपहर करीब 12 बजे एक सड़क हादसा हुआ। रॉन्ग साइड से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से आ रही स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के समय स्विफ्ट कार के ठीक पीछे एक रोडवेज की सरकारी बस चल रही थी, जिसमें बड़ी संख्या में यात्री सवार थे। टक्कर के तुरंत बाद बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क किनारे गड्ढे की तरफ मोड़ दिया। इससे बस कार से टकराने से बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर गलत दिशा से तेज गति से आ रहा था, जिससे कार सवार लोग उसे देख नहीं पाए। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मदद के लिए पहुंचे और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस से घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार, तीनों घायलों का इलाज चल रहा है, और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे के कारण राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और बस को हटवाकर मार्ग को सामान्य कराया। बताया गया है कि दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग और तेज गति से वाहन चलाने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हाईवे पर पुलिस गश्त और सख्त निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
https://ift.tt/P6Zt7JH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply