हरदोई में लखनऊ-हरदोई-पलिया हाईवे पर शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना कछौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भीरीघाट के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। ग्राम टिकारी निवासी पुष्पेंद्र अपने पड़ोसी विपिन के साथ बाइक से हरदोई जा रहे थे। भीरीघाट के पास पहुंचने पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत कछौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने पुष्पेंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि विपिन का इलाज चल रहा है। पुष्पेंद्र की मौत की खबर से परिवार में शोक छा गया। परिजनों ने बताया कि पुष्पेंद्र दो भाइयों में बड़ा था और सुबह हरदोई जाने के लिए घर से निकला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर निर्भय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि तहरीर मिलने के बाद अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है और फरार कार चालक की तलाश जारी है।
https://ift.tt/XrzyR4v
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply