मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी में मंगलवार को खादी का रंग-रूप और आत्मनिर्भर भारत की झलक देखने को मिली। राजकीय इंटर कॉलेज, बेगमपुल स्थित प्रदर्शनी परिसर में “खादी फैशन शो” का आयोजन किया गया, जिसमें मेरठ और मुरादाबाद के कलाकारों ने रैम्प पर खादी के परिधानों का आकर्षक प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत राम स्तुति से हुई, इसके बाद शगुन और रौनक की शानदार डांस परफॉर्मेंस ने दर्शकों का मन मोह लिया। फैशन शो के दो राउंड आयोजित किए गए। पहले राउंड में मॉडल्स ने खादी की साड़ियां पहनकर रैम्प वॉक किया, जबकि दूसरे राउंड में साड़ी के साथ खादी जैकेट का स्टाइलिश अंदाज पेश किया गया। वहीं पुरुष मॉडल्स ने खादी कुर्ता-पायजामा और जैकेट के साथ रैम्प पर स्वदेशी फैशन को नया रूप दिया। शो ओपनर और शो स्टॉपर ने बटोरी तालियां लड़कियों की कैटेगरी में कनिका शो ओपनर रहीं, जबकि उर्वशी शो स्टॉपर बनीं। लड़कों में अश्विनी शो ओपनर और रॉबिन शो स्टॉपर रहे। सभी प्रतिभागियों ने खादी को आधुनिक फैशन के साथ जोड़ते हुए प्रभावशाली प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि रहीं राज्य महिला आयोग की सदस्य कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने फैशन शो की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को खादी से जोड़ने और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।उन्होंने मेरठवासियों से अपील की कि वे इस मेले में अवश्य आएं, क्योंकि यहां देश के हर कोने की झलक एक ही स्थान पर देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि बनारसी साड़ी जैसी वस्तुएं, जिन्हें खरीदने के लिए दूर जाना पड़ता है, वह यहां प्रदर्शनी में उपलब्ध हैं। मुख्य अतिथि ने विभाग की सराहना करते हुए अपेक्षा जताई कि खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का आयोजन हर वर्ष किया जाए, जिससे मेरठ के निवासियों के साथ-साथ प्रदेश के उद्यमियों को भी लाभ मिल सके। कलाकारों को किया गया सम्मानित कार्यक्रम का संचालन एकता जैन ने किया। मान्या चतुर्वेदी, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, मेरठ मंडल द्वारा सभी रैम्प वॉक कलाकारों का स्वागत करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। स्वदेशी उत्पादों से सजी प्रदर्शनी प्रदर्शनी में खादी वस्त्रों के साथ-साथ लकड़ी का फर्नीचर, कश्मीरी शॉल, सिल्क साड़ियां, रेडीमेड गारमेंट्स, कोट-ब्लेजर-सदरी, देशी घी, गौ-उत्पाद, नमकीन, अचार-मुरब्बा, धूपबत्ती, मिट्टी से बने सामान और अन्य ग्रामोद्योगी उत्पाद लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।
https://ift.tt/xFSDfzn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply