आगरा के दयालबाग स्थित पुष्पाजंलि बाग में नगर निगम की कार्रवाई का विरोध करते हुए महिलाएं बुलडोजर के सामने आ गईं। उन्होंने घरों के सामने बने रैंप उखाड़ रहे बुलडोजर को रोक दिया। काफी देर तक विरोध हुआ। बाद में पुलिस की मदद से नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस बीच लगभग एक घंटे तक कार्रवाई रुकी रही। चबूतरे और रैंप ध्वस्त किए
पुष्पाजंलि बाग में सोमवार को नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। क्षेत्र के लोगों के भारी विरोध-प्रदर्शन के बीच प्रवर्तन दल ने तीन दर्जन से अधिक घरों के आगे बनाए गए चबूतरे और रैंप बुलडोजर से ध्वस्त करा दिए। कार्रवाई के दौरान कई स्थानीय निवासी बुलडोजर के आगे खड़े होकर कार्रवाई रुकवाने की कोशिश की। इसी बीच कुछ महिलाएं घरों से निकल आईं। वे बुलडोजर के सामने खड़ी हो गईं। उनके विरोध के चलते नगर निगम को अपना बुलडोजर रोकना पड़ा। मगर, नगर निगम के प्रवर्तन दल और पुलिस की मौजूदगी के सामने महिलाओं का विरोध भी ज्यादा देर तक नहीं चल सका। पुलिस की मौजूदगी में चला अभियान
मौके पर तैनात भारी पुलिस बल ने लोगों को हटाया और अतिक्रमण हटाने का कार्य बिना रुकावट जारी रखा। गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में 2 दिन पूर्व भी अभियान चलाया गया था। उस समय स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम पर पक्षपात के आरोप लगाते हुए कार्रवाई पर आपत्ति जताई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए निगम ने सोमवार को फिर अभियान चलाकर सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त करा दिया। अभियान के दौरान अतिक्रमण प्रभारी डा. अजय कुमार सिंह, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता एवं जेडएसओ अवधेश कुमार टीम के साथ मौजूद रहे। निगम अधिकारियों का कहना है-मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के कारण आवागमन बाधित हो रहा था तथा कई बार शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके बाद चिह्नीकरण के बाद यह कार्रवाई की गई।
लोगों के विरोध और तनावपूर्ण माहौल के बावजूद नगर निगम प्रशासन ने साफ कर दिया है कि शहर के किसी भी हिस्से में सार्वजनिक मार्गों पर कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/5nW1Iu7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply