प्रयागराज के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पत्रिका चौराहे स्थित वाइस रेस्टोरेंट में हुक्का बार संचालन और मारपीट के मामले में अब दूसरे पक्ष की ओर से भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पहले रेस्टोरेंट कर्मचारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था, वहीं अब खुद को पीड़ित बताते हुए अनिल पाण्डेय ने रेस्टोरेंट मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। नाश्ता करने गए थे रेस्टोरेंट दूसरे पक्ष की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में अनिल पाण्डेय ने खुद को अधिवक्ता बताया है। तहरीर के अनुसार, 8 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 3 बजे वह अपने मित्र आकाश प्रताप और शिवांश यादव उर्फ छोटू के साथ वाइस रेस्टोरेंट में नाश्ता करने गए थे। आरोप है कि चाऊमीन में बदबू आने पर विरोध करने पर वेटर ने, जो कथित तौर पर नशे की हालत में था, गाली-गलौज शुरू कर दी। फायरिंग, मारपीट और लूट का आरोप आरोप है कि इसके बाद रेस्टोरेंट मालिक आदित्य तिवारी को बुलाया गया, जो आशीष पाण्डेय उर्फ प्रिंस पंडित, अभिषेक पाण्डेय, प्रांजल केशरवानी और 2-3 अज्ञात लोगों के साथ मौके पर पहुंचा। तहरीर में कहा गया है कि आदित्य तिवारी ने पीछे से पकड़ लिया। आशीष पाण्डेय ने कट्टा निकालकर जान से मारने की नीयत से फायर करने की कोशिश की। इसके बाद कट्टे के बट से सिर पर कई वार किए गए, जिससे सिर फट गया और खून बहने लगा। आरोप है कि हमलावरों ने सोने की चेन और 2 हजार रुपये वाला पर्स भी जबरन छीन लिया। दो लाख रुपये रंगदारी मांगने का भी आरोप एफआईआर के अनुसार, आरोपियों ने पीड़ित से दो लाख रुपये “गुंडा टैक्स” की मांग की और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर रेस्टोरेंट मालिक समेत चार नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों पक्षों की एफआईआर, पुलिस के लिए चुनौती अब इस पूरे मामले में दोनों पक्षों से एफआईआर दर्ज हो चुकी है। एक तरफ रेस्टोरेंट कर्मचारी ने मारपीट, जातिसूचक गाली और धमकी का आरोप लगाया है, वहीं दूसरी तरफ अधिवक्ता ने फायरिंग, लूट और रंगदारी की बात कही है।
https://ift.tt/Mr7T4Bq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply