रेवाड़ी के बनीपुर में ड्राइवर को गोली मारकर कैब लूटने के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी देवांशु ने मेरठ के रहने वाले बंटी से हथियार खरीदे थे। इसके लिए उसने दो किस्तों में करीब 85 हजार रुपए का भुगतान किया था। बताया गया है कि आरोपी ने जीपीएस ट्रैकर और जैमर भी करीब पांच साल पहले ही खरीद लिए थे। पुलिस ने हथियार सप्लायर बंटी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि देवांशु ने हथियार किस उद्देश्य से खरीदे थे। बंटी से की जा रही पूछताछ के दौरान देवांशु को लेकर कुछ और अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है। रविवार को खत्म होगी रिमांड अवधि सोमवार की रात कार लूटने वाले देवांशु और शुभम को पुलिस ने चंद घंटों बाद 16 दिसंबर को ही गिरफ्तार कर लिया था। जिनके पास से पुलिस ने लूटी गई कार के अलावा दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 89 कारतूस, जीपीएस ट्रैकर, जैमर जाम करने वाला यंत्र, चार मोबाइल व एक सिम कार्ड बरामद किए थे। आरोपियों का पांच दिन का रिमांड 21 दिसंबर को पूरा होगा। बंटी को दो बार में दिए 85 हजार मेरठ के बंटी से दो पिस्तौल व तीन मैगजीन खरीदने के बाद देवांशु ने पहले उसे 35 हजार और फिर 50 हजार रुपए दिए थे। बताया जाता है कि मेरठ निवासी बंटी हथियार बेचने का ही काम करता है। अब पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास करेगी कि बंटी ने हरियाणा में किस किस को हथियार सप्लाई किए हैं और बंटी से किसने देवांशु की मुलाकात करवाई और देवांशु को पहले भी हथियार दिए थे या नहीं। सनकी किस्म का इंसान है देवांशु पुलिस जांच में पता चला है कि साधन समपन्न व पढ़ा लिखा होने के साथ देवांशु सनकी किस्म का इंसान है। जिस कारण पुलिस भी उसकी बातों पर सहजता से विश्वास नहीं कर पाती। शुभम को नौकरी देने के बहाने आजमगढ़ से बुलाकर अपने साथ वारदात में शामिल कर लिया। कोचिंग के दौरान हुई थी दोनों में दोस्ती अजमेर निवासी देवांशु और आजमगढ़ निवासी शुभम 2019 में एक साथ कोचिंग लेते थे और दोनों में दोस्ती थी। उसी दौरान देवांशु ने खुद को शुभम के सामने खनन कारोबारी के रूप में पेश किया था। जब देवांशु ने शुभम के सामने अपने यहां नौकरी देने की बात कही तो शुभम उसके पास पहुंच गया। दिल्ली से जयपुर के लिए की थी टैक्सी देवांशु ने दिल्ली के एक युवक के माध्यम से सोमवार को दिल्ली से जयपुर के लिए कैब बुक की थी। कैब ड्राइवर अलीगढ़ निवासी संजय जब धारूहेड़ा के पास पहुंचा तो उसे परेशान करना शुरू कर दिया था। जब संजय ने गाड़ी देने से इनकार किया तो रात करीब एक बजे बनीपुर चौक पर उसके पांव में गोली मारकर कार व नकदी लूटकर उसे रेवाड़ी में फेंककर फरार हो गए थे। नौकरी देने के बहाने शुभम को बुलाया राजस्थान के अजमेर निवासी देवांशु पीएचडी कर रहा है और उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ शुभम एमए पास है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि देवांशु और शुभम 2019 से एक दूसरे को जानते हैं। देवांशु ने शुभम के सामने खुद को माइन कारोबारी के रूप में पेश किया हुआ था। जब देवांशु को पता चला कि शुभम को नौकरी की तलाश में है, तो उसे नौकरी देने के बहाने अपने पास बुलाया। वारदात के दिन दिल्ली में किसी काम का बहाना बनाकर अपने साथ ले गया और रात को बनीपुर चौक पर ड्राइवर को गोली मारकर कैब लूटने की वारदात को अंजाम दिया। हथियार सप्लायर गिरफ्तार डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योरण ने बताया कि देवांशु ने मेरठ के बंटी से हथियार खरीदे थे। पुलिस ने उसे मेरठ से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
https://ift.tt/ivsbm7j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply