महराजगंज के आनंदनगर रेलवे स्टेशन का रेल मंत्रालय के सदस्य कृष्ण कुमार वर्मा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर और उसके पीछे स्थित दुकानों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, वर्मा ने स्थानीय दुकानदारों की समस्याएं सुनीं। स्टेशन के पीछे पिछले लगभग सात दशकों से दुकानें चला रहे व्यापारियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर अपनी स्थिति से अवगत कराया। दुकानदारों ने बताया कि वे देश की आजादी के समय से ही रेलवे विभाग से विधिवत अलॉटमेंट और लाइसेंस लेकर अपनी दुकानें चला रहे हैं। इन दुकानों से उनके परिवारों का भरण-पोषण होता रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई, इलाज और अन्य पारिवारिक आवश्यकताएं इसी व्यवसाय पर निर्भर थीं। हालांकि, हाल ही में दुकानों को लेकर उत्पन्न स्थिति के कारण उनका रोजगार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। व्यापारियों ने बताया कि दुकानें बंद होने से वे बेरोजगार हो गए हैं, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। कई परिवारों के लिए भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। दुकानदारों ने मांग की कि उनके पुराने लाइसेंस और अलॉटमेंट को ध्यान में रखते हुए न्यायोचित समाधान किया जाए, ताकि वे अपना व्यवसाय फिर से शुरू कर सकें।रेल मंत्रालय के सदस्य कृष्ण कुमार वर्मा ने दुकानदारों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।
उन्होंने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों को संबंधित उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।वर्मा ने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए नियमों के दायरे में रहकर समाधान का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर ध्रुव वर्मा, आशुतोष श्रीवास्तव, मुरली मनोहर मिश्र, सोनू जायसवाल, शिवम जायसवाल और अमित अग्रहरी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
https://ift.tt/9zJuj0S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply