हरियाणा के हिसार में पूर्व विधायक रेलूराम परिवार की कोठी के बाहर दो संदिग्ध गाड़ियां दिखने से हड़कंप मच गया है। परिवार ने अपनी सुरक्षा के लिए एक बार फिर चिंता जाहिर की है। रेलूराम पूनिया के भतीजे नवीन पूनिया ने बताया कि 2 SUV गाड़ियां संजीव की रिहाई के अगले ही दिन दिखी हैं। इन गाड़ियों में हथियारों से लैस बदमाश हो सकते हैं। इनमें एक युवक गाड़ी से रेकी करने उतरा था, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। उसने पिस्तौल टांगी हुई थी। कोठी के अंदर पुलिस व बाहर गार्ड देखकर बदमाश गाड़ी मोड़कर फरार हो गए। इस घटना के बाद से परिवार डरा हुआ है। परिवार ने 14 दिसंबर को फुटेज देखी तो उनके होश उड़ गए। परिवार ने एसपी को फुटेज और शिकायत दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि 2001 में रेलूराम पूनिया व उसके परिवार की हत्या के बाद उसके भाई रामसिंह के दो बेटे इस कोठी में रह रहे हैं। कोठी के बाहर पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद… 13 दिसंबर को हुई थी संजीव की रिहाई बहुचर्चित पूर्व विधायक रेलूराम हत्याकांड के दोषी दामाद संजीव की रिहाई करनाल जेल से शनिवार(13 दिसंबर) को हुई थी। संजीव ने मीडिया से बातचीत करने से मना कर दिया। उसने कहा कि वह तीन दिन बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। संजीव करनाल जिला जेल के बैरक नंबर 17A में बंद था। इसके अलावा उसकी पत्नी सोनिया की अभी तक बेल बॉन्ड न भरने के कारण जमानत नहीं हो पाई है। 2001 में 8 लोगों की दामाद-बेटी ने हत्या कर दी थी बता दें कि 23 अगस्त 2001 में हिसार के लितानी गांव में फॉर्म हाउस में छोटी बेटी सोनिया ने पति संजीव के साथ मिलकर प्रॉपर्टी के लालच में पिता रेलूराम पूनिया (50), उनकी पत्नी कृष्णा देवी (41), बच्चे प्रियंका (14), सुनील (23), बहू शकुंतला (20), पोता लोकेश (4) और दो पोतियों शिवानी (2) तथा 45 दिन की प्रीति की हत्या कर दी थी।
https://ift.tt/MN3vSaq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply