जौनपुर के जफराबाद रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित रामदासपुर गांव के लगभग 50 घरों का आवागमन रेलवे द्वारा बनाए जा रहे बाउंड्रीवाल के कारण ठप हो गया है। ग्रामीणों की मांग पर मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर उन्हें अंडरपास बनवाने का आश्वासन दिया। यह गांव प्रयागराज और वाराणसी को जोड़ने वाली रेलवे लाइन के बीच स्थित है। गांव के लगभग 50 घरों में 600 से अधिक लोग रहते हैं, जो रेलवे लाइन पार करके ही आते-जाते हैं। इसके अलावा, मड़ैया और शंकरपुर गांव के लोग भी इसी रास्ते से बाजार और स्कूल जाते हैं। उनके पास आवागमन के लिए कोई वैकल्पिक सड़क नहीं है। रेलवे विभाग ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए लाइन के किनारे बाउंड्रीवाल का निर्माण करवा रहा है। इस बाउंड्रीवाल के बन जाने से इन गांवों के लोगों का आना-जाना पूरी तरह से बाधित हो जाएगा, जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। दो दिन पहले ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को एक विज्ञप्ति भी भेजी थी। ग्रामीणों का कहना है कि बाउंड्रीवाल बनने से उनके बच्चों को स्कूल जाने के लिए काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। उन्होंने विभाग से एक रेलवे अंडरपास बनवाने की मांग की है, जिससे न केवल उनके गांव बल्कि अन्य गांवों के लोगों को भी सुविधा होगी। समस्या की जानकारी मिलने पर सांसद प्रिया सरोज गांव पहुंचीं। उन्होंने डीआरएम और रेलवे के अन्य अधिकारियों से बात कर ग्रामीणों के लिए रेलवे अंडरपास बनवाने की मांग की। सांसद सरोज ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवाल का निर्माण सही है, लेकिन गांव वालों के लिए अंडरपास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वह एक-दो दिन में दिल्ली पहुंचकर रेल मंत्री से भी इस संबंध में बात करेंगी और अंडरपास बनवाने की मांग करेंगी।
https://ift.tt/nYD7RvT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply