DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

रेलवे ने यात्री किराए में की वृद्धि:सुल्तानपुर स्टेशन पर भी लागू, 215 किमी से अधिक यात्रा महंगी, साल में दूसरी बार बढ़ा किराया

रेल मंत्रालय ने यात्री किराए में वृद्धि की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी गुरुवार रात 12 बजे से लागू हो गई है और सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर भी प्रभावी है। इस वर्ष यह दूसरी बार है जब रेल किराए में वृद्धि की गई है; इससे पहले जुलाई में भी किराया बढ़ाया गया था। बढ़ी हुई दरों के अनुसार, 215 किलोमीटर तक की यात्रा के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, 216 से 750 किलोमीटर की साधारण द्वितीय श्रेणी यात्रा पर पांच रुपये, 751 से 1250 किलोमीटर पर 10 रुपये, 1251 से 1750 किलोमीटर पर 15 रुपये और 1751 से 2250 किलोमीटर की दूरी पर 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। एसी टिकटों में 15 से 30 रुपये तक की वृद्धि हुई है। दिल्ली के लिए साधारण श्रेणी का किराया 200 रुपये से बढ़कर 215 रुपये हो गया है। स्लीपर क्लास का किराया 365 रुपये से 380 रुपये, एसी प्रथम श्रेणी का 2310 रुपये से 2340 रुपये, एसी द्वितीय श्रेणी का 1395 रुपये से 1410 रुपये और एसी तृतीय श्रेणी का किराया 985 रुपये से 1000 रुपये हो गया है। इसी तरह, मुंबई के लिए साधारण श्रेणी का किराया 300 रुपये से बढ़कर 330 रुपये कर दिया गया है। स्लीपर क्लास का किराया 635 रुपये से 680 रुपये, एसी द्वितीय श्रेणी का 2415 रुपये से 2445 रुपये और एसी तृतीय श्रेणी का किराया 1695 रुपये से 1725 रुपये हो गया है। रेलवे के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक विवेक त्रिपाठी ने बताया कि 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए साधारण क्लास में प्रति किलोमीटर एक पैसा और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी क्लास तथा सभी ट्रेनों के एसी क्लास में प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसमें स्लीपर क्लास, एसी चेयर कार, एसी 3-टियर, एसी 2-टियर और एसी फर्स्ट क्लास शामिल हैं। इस बढ़ोतरी के बाद 500 किलोमीटर की यात्रा पर किराया 10 रुपये बढ़ जाएगा।


https://ift.tt/AQvqeNo

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *