हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात शव मिला। शव पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे प्रारंभिक तौर पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है और उसकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है। यह घटना सिजनौडा रेलवे ब्रिज और करहिया गांव के बीच हुई। सूबेदारगंज से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही ट्रेन संख्या 04115 के लोको पायलट ने अकौना स्टेशन पर सूचना दी थी कि अप और डाउन ट्रैक के बीच एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौदहा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक के पास मिले शव की जांच की। पुलिस के अनुसार, शव किलोमीटर संख्या 1328/29-27 पर पाया गया। प्रारंभिक जांच में यह संभावना व्यक्त की गई है कि व्यक्ति या तो चलती ट्रेन से गिरा होगा या फिर खेतों की सिंचाई करके लौटते समय ट्रेन की चपेट में आ गया होगा। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। शव की शिनाख्त होने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।
https://ift.tt/BaRv1xM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply