अमरोहा पुलिस ने रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर बंधक बनाने और पैसे वसूलने के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक पीआरडी जवान, दो हिस्ट्रीशीटर और एक महिला शामिल हैं। मामले में मास्टरमाइंड हापुड़ के सिंभावली थाने में तैनात दरोगा नितिन कुमार वर्मा समेत 2 आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मामला गजरौला थाना क्षेत्र का है। अब पढ़िए पूरा मामला… संभल के एचौड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर सलार उर्फ हाजीपुर निवासी नईम अहमद ने गजरौला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था- मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के चांगेरी निवासी दरोगा नितिन कुमार वर्मा ने नईम को रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी। बंधक बनाकर उससे एक लाख 25 हजार रुपए वसूल लिए। गजरौला पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से वह आरोपियों तक पहुंची। हापुड़ के सिंभावली निवासी हिस्ट्रीशीटर खालिद, अमरोहा के गजरौला की खेम सिंह कॉलोनी निवासी हिस्ट्रीशीटर दीपक, पीआरडी जवान लाखन और हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव रझेड़ा निवासी महिला कौशर को गिरफ्तार किया। मामले में दरोगा नितिन और रेलवे स्टेशन गजरौला निवासी नवीन वर्मा फरार है। अब पढ़िए दरोगा ने कैसे बनाया प्लान… आरोपी दरोगा नितिन कुमार वर्मा हापुड़ के सिंभावली थाने में तैनात है। उसका एक साथी खालिद भी सिंभावली का ही निवासी है। खालिद पहले से ही पीड़ित नईम को जानता था। पुलिस के अनुसार, दरोगा नितिन और खालिद ने पैसे वसूलने की योजना बनाई। योजना के तहत खालिद ने 10 साल पुरानी जान-पहचान वाले प्रॉपर्टी डीलर नईम को अमरोहा में निर्माणाधीन नई पुलिस लाइन के पास प्लॉट दिलाने का बहाना बनाकर 11 दिसंबर को बुलाया। इसके बाद दरोगा नितिन ने थाने में तैनात पीआरडी जवान लाखन को दबिश के नाम पर अमरोहा ले आया। नईम को आरोपियों ने गाड़ी में बैठा लिया
इसी दौरान गजरौला निवासी दीपक अपने साथी नवीन के साथ प्लॉट के पास पहुंच गया। प्लॉट देखने पहुंचे नईम को आरोपियों ने गाड़ी में बैठा लिया और गजरौला थाने के पास ले गए। वहां सभी आरोपियों ने नईम को रेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने महिला कौशर को मौके पर बुला लिया। पीड़ित को बताया कि महिला के साथ रेप की वारदात कर उसे फंसाया जाएगा। इसी दौरान थाने के पास टहलते हुए पहुंचे दरोगा नितिन कुमार वर्मा ने भी पीड़ित को धमकाया, ताकि उसे यह विश्वास हो जाए कि मामला दर्ज होना तय है। गजरौला रेलवे स्टेशन के पास बंधक बनाकर रखा
इसके बाद आरोपी पीड़ित को दीपक के कार्यालय, गजरौला रेलवे स्टेशन के पास ले गए और वहां बंधक बना लिया। साथ ही पीड़ित के परिवार को फोन कर दबाव बनाते हुए एक लाख 25 हजार रुपए वसूल लिए। रकम मिलने के बाद पीड़ित को छोड़ दिया गया। 14 दिसंबर को पीड़ित गजरौला थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया- चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। फरार दरोगा समेत दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पकड़े गए खालिद, दीपक और पीआरडी जवान लाखन पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। ————————— ये खबर भी पढ़िए… फर्जी IAS के 24 बॉडीगार्ड, दिनभर सलामी देते:बिहार का ठेकेदार बोला- बहन की बेटी बताकर होटल में गर्लफ्रेंड संग बिताई रात गोरखपुर में फर्जी IAS ललित किशोर उर्फ गौरव के पकड़े जाने के बाद हर दिन उसके नए कारनामे सामने आ रहे हैं। करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के बाद बिहार मोकामा के ठेकेदार माधव मुकुंद बार-बार गौरव को याद कर खुद को कोसते हैं। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/IZWDt9G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply