DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

रूपाली अग्रवाल को अमेरिका में ‘वूमन ऑफ सब्सटेंस’ अवार्ड मिला:नगीना की बेटी ने सामाजिक कार्यों से भारत का नाम रोशन किया

नगीना की बेटी रूपाली अग्रवाल को अमेरिका के सिएटल में ‘वूमन ऑफ सब्सटेंस’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने अपने सामाजिक कार्यों और उपलब्धियों से अपने माता-पिता और भारत का नाम रोशन किया है। इस सम्मान के बाद उनके परिजनों और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। रूपाली अग्रवाल नगीना रेलवे फाटक के निकट निवासी किरण एजेंसी के स्वामी प्रदीप कुमार अग्रवाल की बेटी हैं। वह बर्फानी सेवा समिति के अध्यक्ष शीतांशु अग्रवाल की बहन भी हैं। उन्होंने कार्डियोलॉजी में डिग्री हासिल की है। वर्ष 2004 में उनकी शादी किरतपुर के विद्याव्रत अग्रवाल से हुई, जो अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। रूपाली अमेरिका में पार्टनरशिप में एक रेस्टोरेंट चलाती हैं और एक सामाजिक संस्था के माध्यम से समाज सेवा भी करती हैं। उन्होंने सिएटल पुलिस के सहयोग से 50 से अधिक बच्चियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिलवाया है। अपनी संस्था के माध्यम से, उन्होंने वहाँ के सरकारी स्कूलों के वंचित बच्चों के भोजन के लिए 2 लाख 21 हज़ार रुपये और पाठ्य सामग्री के लिए 4 लाख 80 हज़ार रुपए का योगदान दिया। भारत के कांसुलेट जनरल स्वयं रूपाली और उत्तर प्रदेश परिवार के साथ इन बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित करने पहुँचे, जो उनके कार्यों की सराहना का प्रमाण है। इसके अतिरिक्त, अमेरिका में उत्तर प्रदेश परिवार ने 15 अगस्त परेड के दौरान ‘कृष्ण रथ झांकी’ प्रस्तुत की, जिसमें मथुरा नगरी की झलक दिखाई गई, जिसकी सिएटल मेयर और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सराहना की। रूपाली ने वृंदावन स्थित मैत्री वृद्धाश्रम में रहने वाली 80 वर्षीय विधवा गायत्री मां के कैंसर ऑपरेशन के लिए 2 लाख 40 हज़ार रुपए की धनराशि भी एकत्रित की। उनकी संस्था द्वारा मैत्री वृद्धाश्रम में रहने वाली महिलाओं के लिए भोजन, कंबल, पानी की बोतलें और अन्य आवश्यक वस्तुएँ भी वितरित की गईं। रेडमंड सिटी काउंसिल द्वारा संचालित सामाजिक संगठन ने रूपाली के सामुदायिक सेवा कार्यों की विशेष रूप से सराहना की है। इसी सम्मान के रूप में उन्हें ग्लोबल वुमन फेस्टिवल में ‘वूमन ऑफ सब्सटेंस’ अवार्ड प्रदान किया गया। अमेरिका में रूपाली अग्रवाल के सम्मानित होने पर उनके परिजनों में खुशी की लहर है और सैकड़ों लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर और फोन पर बधाई दी।


https://ift.tt/WXqfOy6

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *