देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के ग्राम सरया में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई। घटना तीन दिन पहले हुई थी, जिसके बाद घायल जाहीद के पिता दिलशेर अहमद की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। घायल युवक का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, सरया निवासी जाहीद अंसारी का गांव के ही प्रत्यय कुमार और किशन कश्यप से बैंक खाते से संबंधित लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि घटना से एक दिन पहले भी दोनों आरोपियों ने जाहीद को घर से बुलाकर इस मामले पर बात की थी, लेकिन विवाद सुलझ नहीं पाया था। शुक्रवार दोपहर करीब 11:30 बजे, दोनों आरोपी फिर से जाहीद को उसके घर से बुलाकर सरया बाजार के पूरब स्थित खलिहान में ले गए। वहां बहस बढ़ने पर आरोप है कि प्रत्यय कुमार और किशन कश्यप ने जाहीद पर गोली चला दी। गोली लगते ही जाहीद गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से घायल जाहीद को तत्काल भाटपाररानी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में जाहीद ने बताया कि रुपयों के लेनदेन को लेकर ही दोनों युवकों ने उसे गोली मारी है। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही खामपार पुलिस सक्रिय हो गई। जाहीद के पिता दिलशेर अहमद की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों, प्रत्यय कुमार और किशन कश्यप, के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और आरोपियों को जल्द ही पकड़कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/ATWIlDM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply