पैसे की चकाचौंध में सोनिया भूल गई कि पति को छोड़ने के बाद उसकी कुछ जिम्मेदारियां थीं। इसके बावजूद रुपया कमाने के लालच में उसने हर हद पार की और अपने से दो गुनी उम्र के बुजुर्ग डाक्टर को प्रेम जाल में फंसाकर उनसे शादी कर ली। हालांकि दोनों की शादी कोई ज्यादा लंबी नहीं चली और सोनिया ने रिश्ता तोड़ दिया। 200 रुपये प्रति दिन कमाने वाली सोनिया के हालात ऐसे बदले कि उसके घर में पानी भी केवल बिसलेरी का पिया जाने लगा। 15 वर्ष पूर्व किनानगर में हुई थी शादी
सोनिया की शादी 15 वर्ष पहले किनानगर में हुई थी। शादी के तीन साल बाद ही हालात यह हो गए कि सोनिया का अपने पति से विवाद रहने लगा। नतीजा यह हुआ कि पति ने सोनिया से तलाक लेने का मन बना लिया। सोनिया अपने गांव आ गई और फिर उसके बाद उसने गुरुग्राम का रुख किया। 70 वर्ष के डाक्टर को प्रेमजाल में फंसाया
पति को छोड़ने के बाद सोनिया अपने पिता के घर पर ज्यादा समय नहीं रुकी। वह गुरुग्राम चली गई और वहां एक अस्पताल ज्वाइन कर लिया। हालांकि उसे केवल 200 रुपये प्रति दिन वहां मिलते थे। इस अस्पताल का संचालन एक 70 वर्षीय बुजुर्ग डाक्टर के हाथों में था। सोनिया ने उस बुजुर्ग डाक्टर पर डोर डाले और प्रेमजाल में फंसाकर उससे ब्याह रचा लिया। लाखों लगाकर तैयार कराया आलीशान घर
बुजुर्ग डाक्टर से शादी रचाने के बाद सोनिया ने दिमांग दौड़ाना शुरु किया। वह डाक्टर को अपने गांव लेकर आ गई। यहां डाक्टर ने सोनिया के टूटे फूटे घर में लाखों रुपया लगा दिया, जिसके बाद घर की हालत ही बदलती चली गई। चिकित्सक पर भी दर्ज कराई रिपोर्ट
जिस डाक्टर ने सोनिया की जिंदगी को बदलकर रख दिया, सोनिया ने उसे भी नहीं बख्शा। किसी बात को लेकर उसका डाक्टर से मनमुटाव हो गया। नौबत यह आ गई कि डाक्टर ने तलाक की घोषणा कर दी। डाक्टर ने सोनिया को संपत्ति देने से मना किया तो वह कोर्ट चली गई। कोर्ट के दम पर सोनिया ने अपना हिस्सा प्राप्त कर लिया। डाक्टर की तरह संजय को भी फंसाया
सोनिया ने डाक्टर को भी जेल भिजवाने की धमकी दे दी। यह देखकर डाक्टर ने वह रकम सोनिया को सौंप दी, जिसको लेकर विवाद शुरु हुआ था। यहां से सोनिया अपने गांव लौट आई और गांव के ही मोहित पर डोरे डालने शुरु कर दिए। मोहित भी जाल में फंस गया लेकिन उसने शादी से इंकार कर दिया। इसी के चलते मोहित के खिलाफ सोनिया ने षड्यंत्र रच डाला। कमाई 200 रुपये, ठाठ अमीरों जैसे
वारदात के खुलासे के बाद पुलिस सोनिया के घर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गई। फुटबॉल तैयार कर 200 रुपये प्रति दिन कमाने वाली सोनिया के घर लग्जरी सामान की भरमार थी। घर का इंटीरियर एकदम अलग था। सोफा सेट, बैड जैसे सामान घर के और भी लग्जरी होने का एहसास करा रहे थे।
https://ift.tt/VzybxA0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply